शासकीय सीएम राइस आर एन ए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में खेल एवं युवा कल्याण एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर 5 मई 2023 से 5 जून 2023 तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संतोष कुमार तिवारी ने खेल मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं खिलाड़ियों के खेल कौशल की सराहना करते उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी भी नियमित खेल मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं ! खेल एवं युवा कल्याण विभाग समनव्यक प्रीतम सिंह पुर्विया ने बताया कि सह संयोजक ज्ञानेंद्र हरदेनिया के निर्देशन में फुटबॉल कोच सचिन पुर्विया द्वारा शासकीय आशासकीय विद्यालयों के 80 खिलाडी बालक बालिकाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है ! जिसमे 8 वर्ष से 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ! फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को नियमित खेल की बारीकियों की जानकारी प्रशिक्षक द्वारा देकर खिलाड़ियों के खेल कौशल में सुधार किया जा रहा है! प्रशिक्षण शिविर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस एल रघुवंशी, संस्था प्राचार्य श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव, विकासखंड खेल प्रभारी श्री अरविंद शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है! शिविर में एकता फुटबॉल क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी सूरज राजपूत, शिवम पुर्विया संस्कार राजपूत, रोहित शर्मा, प्रणीत तोषनीवाल, सजल पटेल, राकेश यादव, निशा ठाकुर, शशि उईके, मयूर मांधला उपस्थित रहे !