पिपरिया सब जेल में 164 कैदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण मध्यप्रदेश सरकार की पहल आज दिनांक 29 अप्रैल 2023 को जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल एवं अधीक्षक केंद्रीय जेल नर्मदापुरम के निर्देशानुसार सब जेल पिपरिया में सभी प्रकार के कैदियों एव विचाराधीन बंदियों के लिए वृहद हेल्थ कैंप विधिक शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 25 दंडित बंदी और 139 विचाराधीन बंदियों सहित 164 बंदियों का परीक्षण किया गया

कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश एमएल राठौर एव अधिवक्ता अध्यक्ष कमलेश पूर्विया सराठे मौर्य उपस्थित रहे वही

स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर प्रखर एव सभी टीम ने बंदियो का परीक्षण किया

कार्यक्रम का संचालन मनीष पवार सहायक जेल अधीक्षक द्वारा किया गया

जेल मुख्यालय के निर्देशानुसार कार्यक्रम स्थल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम लगाया गया था जिससे माननीय न्यायाधीश कार्यक्रम से जुड़ सके एव पद अधिकारी जुड़ सके कार्यक्रम सफल पूर्वक सम्पन्न हुआ : मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद नर्मदा पुरम के मार्गदर्शन में पिपरिया तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया नर्मदापुर ममध्यप्रदेश के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन