मोटे अनाज के विषय में विद्यार्थियों को किया जागरुक
Pipariya आज दिनांक 17/04/2023 को शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया युवा रेडक्रॉस समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के अवसर पर विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से मोटे अनाज के फायदे और उपयोग के विषय में बताया गया। रसायन शास्त्र के प्राध्यापक द्वारा विशेष तौर पर विद्यार्थीयों को वर्तमान में शारीरिक कमजोरी, कम खाना खाना, दुबले होने के विषय में कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ मेहरा, डॉ ए. के.राकेशिया,डॉ आर. जी. पटेल,डॉ एल. एन.मालवीय,डॉ बघेल,श्री के के रावत सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहा और लगभग 165 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज़ की। कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश कुमार वर्मा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में किया ग़या।