पिपरिया ।जनता वाचनालय में नगरपालिका द्वारा संचालित कक्षा दसवीं की निशुल्क कोचिंग की मेधावी छात्राओं को नगरपालिका द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में नगद राशि और स्मृति चिन्ह से सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा यह बात नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जयसवाल ने निशुल्क कोचिंग के परीक्षा परिणाम की समीक्षा के मौके पर कही उन्होंने कहा कि 70% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होने वाले कोचिंग की मेधावी छात्राओं की स्कूल फीस भी वे स्वयं भरेंगे नगरपालिका निशुल्क कोचिंग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कक्षा दसवीं की गणित वर्ग की छात्राओं हेतु संचालित तीसरे सत्र का परीक्षाफल 71% रहा है कोचिंग में दर्ज 85 में से 60 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है जिसमें 27 छात्राएं प्रथम श्रेणी में आई हैं मेधावी छात्रा गुलनाज बानो पिता शब्बीर खान ने सर्वाधिक 91.2% बुलबुल पिता हेमराज सराठे 89.4 % अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है कोचिंग की अन्य छात्र छात्राओं ने भी बेहद गरीबी परिवार की स्थितियों से जूझकर सफलता पाई है कोचिंग की 12 छात्राओं को पूरक आई है और तीन छात्राएं अनुपस्थित रही हैं कोचिंग में मार्गदर्शक शिक्षक प्रचार D.S.पवार ,M.L लायक और एन के साहू सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाएं रामगोपाल पटेल प्रमोद रघुवंशी श्रीमती गीता साहू अखिलेश स्वामी अर्चना कहार गिरधारी आडवाणी कृष्णकांत तिवारी तारिक खान आदि शिक्षकों ने निशुल्क अध्ययन कराया है
इस सफलता पर पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जयसवाल नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र कुमार प्रजापति वरिष्ठ पार्षद एवं समस्त पार्षदों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कोचिंग प्रबंधक स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को बधाइयां देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है