टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 10 साल बाद पारी से हराया, कंगारू 91 रन पर ढेर
नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन पर सिमट गई। टीम ने दूसरी पारी में हथियार डाल दिए और एक सत्र भी नहीं खेल पाई। रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पारी और 132 रन से हराया। सीरीज में 1-0 की बढ़त ली। नागपुर के क्रिकेट भारत ने तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 91 रन पर आल आउट कर दी और एक सत्र भी नहीं खेल पाई। टीम रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से थोड़ा संघर्ष किया। उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए। टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया है। इससे पहले टीम इंडिया 400 रन पर ऑल आउट हो गई और 223 रन की बढ़त हासिल की थी। रोहित शर्मा ने शतक जड़ा।तो वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतक की शानदार पारी खेली ऑस्ट्रेलिया की ओर से टोड मर्फी ने 7 विकेट लिए। पहले दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 177 रन पर ऑल आउट हो गई थी।